ओलंपियन पब्लिक स्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर व पुराना बस अड्डा का DM एवं वरिष्ठ SP ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ओलंपियन पब्लिक स्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर व पुराना बस अड्डा का DM एवं वरिष्ठ SP ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा



कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत आज दिनांक  को जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व अन्य अधिकारीगण के साथ थाना शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत चौधरी चरणसिंह छात्रावास स्थित कोविड़-19 हॉस्पिटल व कम्युनिटी किचन, ओलंपियन पब्लिक स्कूल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर शिकारपुर एवं अन्य जनपदों/स्थानों से आये प्रवासी/श्रमिकों के गंतव्य जनपदों को जाने वाले स्थल पुराना बस अड्डा का निरीक्षण कर स्वच्छता, भोजन, बसों, ड्यूटी, सोशल डिस्टेंसिंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक/प्रेरित किया  तथा लोगों को सचेत किया  कि अगर कोई व्यक्ति लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन कर घर के बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ड्यूटीरत सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु पुनः पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, फेसकवर आदि वितरित किए गए। ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया हाॅटस्पाॅट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य संबंधी अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ