विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
नरकटियागंज के बनवरिया में जलजीवन हरियाली के तहत पोखर के सौंदर्यीकरण में पोखर की मिट्टी खुदाई कर ठीकेदार के द्वारा बेचने पर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए नरकटियागंज विकाश पदाधिकारी राघवेंद्र त्रिपाठी को सूचना दी सूचना पाकर बीडीओ ने पहुँच कार्यस्थल का जायगा लिया और सम्बंधित जेई व ठीकेदार की क्लास लगाई इस दरमियान लोगो से मिट्टी बेचने की जानकारी लेकर ठीकेदार पर कार्रवाई की बात की वही भाकपा नेता मुख्तार मिया के द्वारा जेसीबी से पोखर खुदाई को लेकर बीडीओ से सवाल किया तो बीडीओ ने बताया कि जेसीबी से कार्य किया जा सकता है वही भाकपा नेता ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में एकतरफ सरकार रोजगार की बात करती है लेकिन यहां जेसीबी से पोखर खोदवाकर आये हुए मजदूरों से रोजगार छीना जा रहा है ऐसे में मजदूरों के आने से उनके घर भुखमरी जैसी व्यापक स्थिति आ गई है ऐसे में सरकार व प्रशाशन रोजगार के लिए ढ़िढोरा पिटवा रही है लेकिन धरातल पर कुछ और ही दिख रहा है वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मिट्टी नही बेचने को लेकर सम्बंधित ठीकेदार व जेई को चेताया गया है साथ ही यह मनरेगा के तहत कार्य नही है ऐसे में ठीकेदार जेसीबी से कार्य करवाने का अधिकार जल संसाधन विभाग द्वारा दिया गया है
0 टिप्पणियाँ