मुंबई से लौटे रहे एक वृद्ध की  ट्रांजिट सेंटर के गेट पर मौत

मुंबई से लौटे रहे एक वृद्ध की  ट्रांजिट सेंटर के गेट पर मौत


मुंबई से लौटे हैंसर बाजार के रहने वाले एक वृद्ध की मंगलवार को ट्रांजिट सेंटर के गेट पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे वृद्ध के बेटे से प्रशासन ने जानकारी जुटाई। वृद्ध की मौत पर चौकन्ना प्रशासन कोविड -19 के प्रोटोकाल के मुताबिक सारी प्रक्रिया अपना रहा है।डीएम रवीश गुप्त ने बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के हैंसर बाजार के रहने वाले 65 वर्षीय राम कृपाल निषाद ट्रक पर सवार होकर मंगलवार को खलीलाबाद पहुंचे। रामकृपाल थर्मल स्क्रीनिंग कराने के लिए पैदल ही बनकटिया स्थित निर्माणाधील जिला जेल (ट्रांजिट सेंटर) जा रहे थे। वह ट्रांजिट सेंटर गेट के पास पहुंचे ही थे, उसी दौरान गश खाकर गिर गए।मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों की मदद से रामकृपाल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने रामकृपाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रामकृपाल के बेटे सुरेंद्र निषाद भी जिला अस्पताल पहुंच गए। वैसे जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित पत्नी को पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलाने की बात की जा रही है।


कोविड -19 के प्रोटोकाल से होगा पोस्टमार्टम


डीएम ने बताया कि रामकृपाल मुंबई से लौटे थे और उनकी कोरोना की जांच नहीं हुई थी। सुरक्षा के मद्देनजर कोविड-19 के प्रोटोकाल के मुताबिक वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि रामकृपाल का अंतिम संस्कार कोविड-19 के मानक के अनुसार होगा।शव बैग में सील होगा, उसको बाहर नहीं निकाला जाएगा। जो भी व्यक्ति अंतिम संस्कार करेगा, वह मास्क पहने होगा और भीड़भाड़ नहीं होगी। 20 से अधिक लोग अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हों इसका ख्याल रखा जाएगा।  


  नमूना जांच के लिए भेजा जाएगा


सीएमओ हरगोविंद सिंह ने बताया कि रामकृपाल की मौत की वजह का पता नहीं है, लेकिन वह कोरोना संक्रमित क्षेत्र से आए थे। इस वजह से नमूना लेकर जांच को मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वह कोरोना पॉजिटिव था अथवा निगेटिव। उसके बाद ही आगे कुछ बताया जा सकेंगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ