मझौलिया :शराब के नशे मे एक गिरफ्तार, युवक के पास से 315 बोर का तीन गोली और. पॉइंट 2 का चार गोली व 78 सौ रुपये भी बरामद

मझौलिया :शराब के नशे मे एक गिरफ्तार, युवक के पास से 315 बोर का तीन गोली और. पॉइंट 2 का चार गोली व 78 सौ रुपये भी बरामद


 


विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार


 बेतिया जिला के शुक्रवार को मझौलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के रतनमाला गाँव से मिथलेश मिश्रा नामक एक युवक को गिरफ्तार किया, जो अत्यधिक मात्रामें शराब पिया था,। इस आलोक मे थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से 315 बोर का तीन गोली और. पॉइंट 2 का चार गोली के साथ _साथ एक चाकू और 78 सौ रूपये भी बरामद हुआ है,।


उन्होंने मामला भू विवाद का बताया,। मार पीट की सूचना पाकर ए एस आइ संतोष कुमार राम घटना स्थल पर पहुँच मिथलेश मिश्रा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया,। अपर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ