महराजगंज:परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा सोहसा बासपार के मनरेगा मजदूरों ने शुक्रवार की सुबह एन एच 730 मार्ग पर छपिया चौराहे के पास जाम कर दिया। करीब दस मिनट तक रहे जाम को मौके पर पहुँची श्यामदेउरवा पुलिस ने समाप्त कराया,मजदूरों का कहना है कि मनरेगा में कार्य नहीं मिल रहा है,महिलाओं ने कहा कि पोखरे का काम हो रहा था,हम लोग काम करने गए तो वहां से रोजगार सेवक ने हमे काम नही करने दिया
इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर सिंह ने बताया कि सोहसा बासपार में पोखरे का सुंदरीकरण कार्य कराया जा रहा था। अधिक मजदूर होने के कारण कार्य एक ही दिन में पूर्ण हो गया। पहले इस कार्य में मात्र 60 मजदूर काम करते थे और कार्य 6 दिन में पूर्ण होता था लेकिन इस बार 280 मजदूरों ने कार्य किया इसलिए कार्य एक ही दिन में पूर्ण हो गया। मजदूरों को दुसरे कार्य पर लगाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ