जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक ने थाना विशुनपुरा का आकस्मिक निरीक्षण एंव भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर के आवासीय भवनों, भोजनालय, शौचालय, कार्यालय आदि के स्थानो को भी स्वच्छ रखनें हेतु निर्देश दिया । विवेचना-निस्तारण, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना निरीक्षण व लावारिस तथा मुकदमाती मालों के निस्तारण हेतु निर्देश दिया । तथा नोवल कोरोना वायरस Covid-19 के संक्रमण से बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी गई एवं अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये कि कोरोना वायरस से बचाव, लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु लोगों को जागरुक किया जाय कि सभी लोग मास्क पहनें, बिना मास्क/फेसकवर वालों के ख़िलाफ़ मुक़दमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ