जनपद कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पनियहवा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मंगलवार को बिहार प्रांत के नौरंगिया थाना क्षेत्र के रोहुआ नाला में मिला है। घर वालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पनियहवा निवासी रामप्यारे निषाद को खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर ग्राम निवासी एक व्यक्ति अपनी ससुराल बिहार के वाल्मीकिनगर लेकर गया था। रामप्यारे की पत्नी ध्रुवपति का कहना है कि कई दिन बाद भी उसके पति घर नहीं लौटे तो उन लोगों ने उस व्यक्ति से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। मंगलवार को रामप्यारे का पुत्र विरेन्द्र अपने रिश्तेदारों के साथ पिता को खोजते हुए रोहुआ नाले के किनारे पहुंचा तो पिता का शव देखकर चीख पड़ा। उसने खड्डा पुलिस को सूचना दी तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने बताया कि जहां शव मिला है वह क्षेत्र बिहार के नौरंगिया थाना क्षेत्र में है। इसके बाद बिहार की नौरंगिया पुलिस को सूचना दी गई। नौरंगिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक रामप्यारे की पत्नी ध्रुवपति व पुत्र विरेंद्र ने हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में नौरंगिया (बिहार) के एसओ राजकुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घर वालों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ