जनपद कुशीनगर में पडरौना नगर से सटे बाड़ी नाले के पास गुरुवार को दोपहर निर्जन स्थान पर किशोरी की हत्या कर फेंकी गयी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। किशोरी के शरीर पर कपड़े फटे हुए थे और जगह-जगह चोट के निशान थे। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है।पडरौना नगर में जंगल बेलवा रोड स्थित गौ शाला से कुछ दूरी पर बाड़ी नाले के समीप निर्जन स्थान की ओर दोपहर में गए कुछ लोगों ने 15 साल की किशोरी की लाश देखी। किशोरी के शरीर पर कपड़े फटे हुए थे और सिर फटा होने के साथ ही शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे। घटना की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। पुलिस भी हरकत में आते हुई मौके पर पहुंच गयी। फोरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस के अधिकारी भी पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पायी।घटना को लेकर लोगों में तरह तहर की चर्चाएं हैं। कोतवाल पवन कुमार सिंह ने कहा कि चोट के निशान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किशोरी की हत्या की गयी है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले में पूरी तरह से कुछ कहा जा सकता है। पुलिस पहले किशोरी की पहचान करने में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ