जनपद कुशीनगर के खड्डा थाना अंतर्गत कुशीनगर व महराजगंज जनपद के बार्डर का एडिशनल एसपी ने निरीक्षण करते हुए ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली चैराहे पर लगे बैरियर का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया मौके पर S I जितबहादुर,रणधीर राव,धीरज कुमार,प्रदीप पटेल ,बिरेन्द्र कुमार गुप्ता,यशवंत कुमार के अलावा भाजपा आईटी सेल के आनन्द सिंह आदि मैजूद रहे ।
अतुल विश्वकर्मा की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ