कुशीनगर शनिवार की देर रात मेडिकल कालेज से मिली रिपोर्ट में जिले के छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमे एक ढाई साल का बच्चा भी है। इन सभी का सैम्पल 28 मई को मेडिकल कालेज भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पॉजिटिव पाए गए इन छह लोगों में दुदही क्षेत्र के तिलकपट्टी गांव का 20 वर्षीय युवक तथा खड्डा क्षेत्र के 26 वर्षीय युवक के अलावा कसया क्षेत्र के एक 36 वर्षीय तथा एक 30 वर्षीय युवक शामिल हैं। पडरौना क्षेत्र के जिन दो में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें से एक व्यक्ति 49 वर्ष का अधेड़ तथा दूसरा ढाई साल का बच्चा है। अभी इनमे से किसी की केस हिस्ट्री का पता नहीं चला है। सीएमओ डॉ एनपी गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों की सूची सम्बन्धित ब्लॉक की सीएचसी को भेज दिया गया है। --- अब पॉजिटिव की संख्या 17 हुई जिले में एक साथ छह लोगों के पॉजिटिव मिलने का बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है। इसमें से दो लोगों की मौत के बाद पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। अब तक पांच लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि चार लोग मेडिकल कालेज भेजे जा चुके हैं --- प्रशासन नहीं दे रहा सूचना कोरोना के संक्रमण को रोकने और लोगों में भय न फैले इसको लेकर शासन ने सही व त्वरित जानकारी मीडिया से साझा करने का निर्देश दे रखा है। लेकिन कुशीनगर का जिला प्रशासन इस मामले में भी मनमानी पर उतारू है। पॉजिटिव पाए गए लोगों की सूचना और उनसे संबंधित अन्य जानकारियों के लिए मीडियाकर्मियों को परेशान होना पड़ रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह और गलत खबरे चल रही हैं।
0 टिप्पणियाँ