कुशीनगर: बैंक शाखा कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों को श्रमिक विरोधी करार देते हुए काला फीता बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
कुशीनगर: बड़ौदा यूपी बैंक की मल्लूडीह शाखा के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों को श्रमिक विरोधी करार देते हुए काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्वांचल बैंक कर्मचारी संघ भी समर्थन देते हुए इसमें शामिल रहा। बड़ौदा यूपी बैंक आफिसर्स एसोसिएशन पडरौना के अध्यक्ष व प्रबंधक डीके मौर्य ने कहा कि बैंकों के विलय के पहले केंद्र सरकार ने कहा था कि जो सुविधाएं मिल रही हैं, वह जारी रहेंगी पर सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। वेतन और भत्तों में भी काफी अंतर कर दिया गया है। कैशियर सोनू कुमार बरनवाल, एमके पांडेय, सुरेश आदि मौजूद रहे।
मजदूर संघ ने सीएम को भेजा पत्र
रामकोला: भारतीय मजदूर संघ इकाई कुशीनगर के जिला मंत्री ईश्वरचंद श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज श्रम कानूनों को निष्प्रभावी करने वाले अध्यादेश को वापस लेने की मांग की। जिला मंत्री ने मांग की है कि श्रमिक संगठनों से वार्ता के बाद ही बदलाव के लिए कोई निर्णय लिया जाए, सभी मजदूरों को नौकरी व सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, गाइड लाइन जारी कर सभी उद्योगों में कार्य शुरू कराएं, घोषणा के मुताबिक 23 मार्च से 31 मई तक सभी मजदूरों के देयकों का भुगतान कराया जाए।
मजदूरों के समर्थन में भाकपा ने दिया धरना
जोकवा बाजार : वामपंथी ट्रेड यूनियन के आह्वान पर देश भर में आयोजित विरोध दिवस का समर्थन करते हुए कुशीनगर भाकपा जिला मंत्री कामरेड मोहन प्रसाद गोंड़ ने जोकवा बाजार स्थित अपने आवास पर फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए परिवार के सदस्यों के साथ धरने पर बैठ विरोध-प्रदर्शन किया। अभिषेक कुमार गोंड़, सचिन कुमार गोंड़, खुशी कुमारी, शोभा देवी, रविद्र चौहान, पंकज जायसवाल, सुनीता गौड़ आदि धरने में शामिल रहे
0 टिप्पणियाँ