कुशीनगर: अवैध बालू खनन में तोड़ी गई जेसीवी से नाव

कुशीनगर: अवैध बालू खनन में तोड़ी गई जेसीवी से नाव


कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी एवं महाराजगंज जिला के कोटवा विरैची के सामने महाराजगंज के एस.डी.एम. आर. बी. सिंह सदर सीओ देवेन्द्र सिंह घुघली चौकी प्रभारी धर्मवीर सिंह तथा कुशीनगर के खनन विभाग अधिकारी शिवदयाल सिंह नेबुआ नौरंगिया थाना के एसआई शैलेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल चंद्रशेखर वर्मा, हीरालाल गुप्ता, मुलायम यादव, कमलेश यादव, श्याम जी, ओमप्रकाश सिंह आदि लोगों की मौजूदगी में अवैध बालू खनन कर रहे नाव वालों की नाव जेसीबी लगाकर तोड़वा दिया मौके से बालू माफिया फरार हो गये 4 दिन पहले कुशीनगर एवं महाराजगंज के अवैध बालू खनन मे मझौआ ग्राम सभा के एक व्यक्ति की मौत हुई दोनों जिला के लोगों ने आपस में विवाद किया उसके तत्काल बाद ही यह देखने को मिला कि कुशीनगर और महाराजगंज के बीच दोनों प्रशासनिक अधिकारी रह कर के दोनों की मौजूदगी में नाव को तोड़ा गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ