उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शुक्रवार की सुबह आई तेज बारिश के बीच हाटा नगर के करमहा नगर वार्ड में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां और बेटे की मौत हो गई।
करमहा नगर वार्ड में नट बिरादरी के कई परिवार झोपड़ी डालकर रहते हैं। शुक्रवार की सुबह कन्हैया नट का परिवार बारिश से बचने के लिए अपनी झोपड़ी में बैठा हुआ था। उसी समय कड़कती हुई आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से कन्हैया की 45 वर्षीय पत्नी ज्योति और 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे हैं।
0 टिप्पणियाँ