क्रांतिकारी गरीब सेवा संस्थान के द्वारा हरदोई में निशुल्क  लगवाए गए प्याऊ 

क्रांतिकारी गरीब सेवा संस्थान के द्वारा हरदोई में निशुल्क  लगवाए गए प्याऊ 

     


आज दिनांक  को हरदोई नगर में सामाजिक संस्था क्रांतिकारी गरीब सेवा संस्थान के द्वारा संस्था सदस्यों ने हरदोई नगर में मुख्य चौराहों अथवा तीर्थ स्थल पर ठंडे पानी अथवा निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की जिसमें श्यामू सिंह चित्तरपुरवा कौशलेंद्र प्रताप सिंह गुड्डा विलग्राम संस्थापक अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह आदि लोगों के सहयोग एवं निर्देश से सामाजिक कार्य करते हुए नगर में एक नई पहल की गई है


और साथ ही कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए शहर में लाक डाउन चल रहा है इस वजह से पीने के पानी की अत्यंत परेशानी चल रही है उसी की जरूरत को समझते हुए हमारी संस्था ने मिट्टी के कच्चे घड़े रख बाय और उन में पानी डलवाया और संकल्प लिया कि जब तक इस  प्रकार भीषण गर्मी रही तब तक हमारी संस्था सुबह शाम उसमें पानी भरने का कार्य करेगी और घड़े टूटने पर सभी से निवेदन किया गया है और करते भी हैं


कि तुरंत सूचना करें हमारी संस्था दूसरा घड़ा वहां तुरंत रखवायेंगी और सभी से निवेदन भी किया की इस महामारी में जरूरतमंदों की मदद अवश्य करें अगर आप सच्चे इंसान हैं तो इंसानियत के नाते किसी की जरूरत अवश्य बने और उसका सहयोग करें हमारी संस्था इसी प्रकार से समय-समय पर सहयोग एवं मदद करती रहती है क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन में कोषाध्यक्ष निर्भय सिंह कार्यकारी अध्यक्ष योगेश विक्रम सिंह सचिव श्याम सिंह विशेष सहयोगी सुनील मिश्रा जी सौरभ शर्मा जी सभी भाइयों के सहयोग से नगर के मुख्य चौराहे पर पानी के रखवाले और आने वाली हर जरूरत के लिए हमारी संस्था इसी प्रकार कार्य करती रहोगी सभी से निवेदन है कि संस्थान का सहयोग


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ