जिला पंचायती पदाधिकारी विनोद कुमार रजक की अध्यक्षता में नल जल योजना को लेकर की गई महत्वपूर्ण बैठक 

जिला पंचायती पदाधिकारी विनोद कुमार रजक की अध्यक्षता में नल जल योजना को लेकर की गई महत्वपूर्ण बैठक 


 


 


विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार


 


 बगहा दो प्रखण्ड के सभागार भवन में जिला पंचायती पदाधिकारी विनोद कुमार रजक की अध्यक्षता में नल जल योजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक बगहा अमुंडल के सात प्रखंडो के बीडीओ सहित प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी,पंचायत सचिव,मुखिया,वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में डीपीआरओ विनोद कुमार रजक ने नल जल योजना के कार्यो को लेकर प्रखण्ड के पदाधिकारियों,अधिकारियों तथा कर्मियों से जानकारी प्राप्त करते हुए विधिवत समीक्षा किये।उन्होंने निदेश दिया कि नल जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहें। बोरिंग, स्टेजिंग, पाईप लाइन आदि की गहन जांच की जकएगी ताकि सरकार द्वारा लाभुकों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं हो तथा लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।उन्होंने सख्त निर्देश दिया है की इन योजनाओं कर क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही,अनियमितता, कोताही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मियों,संवेदक एवं पंचायत प्रतिनिधियों पर न्यायसंगत कड़ी करवाई की जाएगी।उन्होंने बीडीओ को निदेशित किया कि जिस प्रखण्ड के पंचायतों में राशि की निकासी करने के बाद भी कार्य नहीं कराने, कार्य को लंबित रखने एवं गायब हो जाने वाले कर्मियों, संवेदकों, वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों को चिन्हित करते हुए एफआईआर दर्ज करायी जायेगी तथा गड़बड़ी को ठीक नहीं कर पाने की स्थिति में जेल भी भेजा जायेगे। उन्होंने कहा कि आगामी 15 जून तक हर हाल में नल जल योजना से संबंधित सभी कार्यों को पूर्ण करा लें साथ ही सभी प्रखण्ड के पंचायतो में एमबी कार्य को पूर्ण कराएं।वही शेष बचे हुए पंचायत जहां अभी तक कार्य नहीं हुआ हैं।उन्हें जल्द से जल्द शुरू कराएं।अगर किसी प्रकार की लापरवाही वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति पर करते है तो उन पर


विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ।डीपीआरओ ने निदेशित किया कि नल जल योजना का कार्य पंचायतों में विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करते हुए कार्य को पूर्ण कराये ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ