जम्मू से चलकर आया बंदा कोरोनटाएन सेंटर में रहने को मजबूर प्रशासन बनी मूक दर्शक

जम्मू से चलकर आया बंदा कोरोनटाएन सेंटर में रहने को मजबूर प्रशासन बनी मूक दर्शक


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


बगहा नगर परिषद के वार्ड नंबर 35 तेलिया टोला निवासी जितेंद्र शर्मा जो जम्मू से चल कर आया बंदा को चखनीं में बना कोरोनटाएन सेंटर में रहने को विवश व मजबूर गरीब मजदूर की आखिर क्या कसूर जिसका कोई सुनने वाला नहीं है जबकि बंदा बगहा अनुमंडलीय अस्पताल से जांच कराकर सेंटर पर पहुच इधर उधर भटक रहा है डर के भय से अपने परिवार में नही जा रहा है लेकिन उस पर कोई शासन और


प्रशासन का ध्यान नहीं है


जबकि प्रशासनिक स्तर पर अप्रवासी लोगों को कोरनटाइन सेंटर में रहने का सख्त निर्देश दिया गया है जिस निर्देश की धज्जियां उड़ा रहे हैं शासन व प्रशासन मुखिया व जनप्रतिनिधि आखिर क्यों क्या इनका कोई खोज खबर लेने वाला नहीं है जब बंदे मजबूर व लाचार होकर आपने घर अगर चले जाते है तो गाव वाले तरह तरह के बात बोलते है जाय तो जाय कहा मजदूर लाचार गरीब मजदूर का कहना है कि सभी आस पास के सेंटर पर भटक आया हु कोई सेंटर कर्मी रखने को नही बोल रहा है सब का कहना है कि जगह फूल हो चुका है जहां जाना है जावो इससे साफ जाहिर होता है


कि सरकार इन प्रवासियों के लिए कोरेनटाएन सेंटर में रखने को लेकर पूरी तरह से शासन प्रशासन की विधि व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आ रहा है अगर ऐसी बात है तो सरकार उन अप्रवासियों के लिए होम कोरोनटाएन पर ही रखे ताकि इनके पीछे सरकार का खजाना भी खाली ना हो आए दिन या देखने और सुनने को मिल रहा है कि जगह-जगह सेंटर पर आ रहा है


प्रवासियों का फोटो वीडियो वायरल होते रह रहा है कि कोई व्यवस्था नहीं है इस पर स्थानीय शासन और प्रशासन को ध्यान आकर्षित करने की आवश्यकता है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ