जाने मधुबनी वे भितहा के कितने बच्चे हुए विहार बोर्ड मैट्रिक २०२० के परिणाम में सफल

जाने मधुबनी वे भितहा के कितने बच्चे हुए विहार बोर्ड मैट्रिक २०२० के परिणाम में सफल


ख़बर बगहा पुलिस के गंडक पार मधुबनी वे भितहा से है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए मैट्रिक के 2020 के परिणाम में राजकीयकृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी की 37 छात्र-छात्राओं ने 11 छात्राएं तथा 26 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है 45 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है 32 छात्र-छात्राओं ने तृतीय श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है इस तरह से कुल 145 पंजीकृत छात्र छात्राओं 116 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है कुल 82% विद्यालय का परीक्षा फल हुआ है। पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने सफल छात्र छात्राओं को साधुवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। भितहा प्रखंड अंतर गत हाई स्कूल अजय नगर रेडहा के प्रधानाचार्य अश्वनी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए मैट्रिक के 2020 के परिणाम मे 65 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। 123 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है! 53 छात्र-छात्राओं ने तृतीय श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस तरह से कुल 260 पंजीकृत छात्र छात्राओं में से 241 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। कुल 92.69% विद्यालय का परीक्षा फल हुआ है। प्राचार्य ने सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ