गोरखपुर से चलने वाली इन ट्रेनों के टिकटों की शुरू हुई बुकिंग

गोरखपुर से चलने वाली इन ट्रेनों के टिकटों की शुरू हुई बुकिंग


पूर्वोत्तर रेलवे में गोरखधाम, कुशीनगर, एलटीटी और अहमदाबाद एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने की अनुमति मिली है। यह ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय सारिणी और ठहराव के अनुसार ही चलाई जाएंगी। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। जनरल टिकट भी ऑनलाइन ही बुक होंगे। यात्री 30 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं। तत्काल टिकट की व्यवस्था नहीं होगी। कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा और उनके साथ कोई भी दूसरा व्यक्ति स्टेशन परिसर में नहीं जाएगा। फेस मास्क लगाना व शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य होगा। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा। रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पूरी तरह से बंद रहेंगे। प्लेटफार्म टिकट भी नहीं मिलेगा। संक्रमण की आशंका पर नहीं होगी यात्रा की अनुमति मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार स्टेशन परिसर में जांच के दौरान संक्रमण की आशंका होने पर यात्री को वापस कर दिया जाएगा। टिकट निरीक्षक की संस्तुति पर यात्री का पूरा किराया वापस हो जाएगा। यात्रियों को रास्ते में पैक्ड नाश्ता और पानी मिल जाएगा। यात्री घर से नाश्ता, भोजन, पानी और चादर आदि लेकर चलेंगे तो सहूलियत मिलेगी गोरखपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें 02555-02556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस। 09089-09090 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस। 01015-01016 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस। 02541-02542 गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस। गोरखपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेनें 02553-02554 वैशाली एक्सप्रेस, 04673-04674 शहीद एक्सप्रेस, 02557-02558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 05273-05274 सत्याग्रह एक्सप्रेस। जल्द खुलेंगे रेलवे के आरक्षित टिकट काउंटर यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे स्टेशनों पर स्थित आरक्षित टिकट काउंटर भी जल्द ही खुल जाएंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने जोनल कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। बोर्ड का कहना है कि जोनल कार्यालय अपने स्तर से जिला प्रशासन के सहयोग से आरक्षित टिकट काउंटर खोल सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ