दुष्कर्म का प्रयास करने वालों का हौसला बुलंद,आवेदन पर गौनाहा थाना की पुलिस निष्क्रिय

दुष्कर्म का प्रयास करने वालों का हौसला बुलंद,आवेदन पर गौनाहा थाना की पुलिस निष्क्रिय


आरोपियों ने दी बलात्कार की धमकी


बेतिया:मंजयलाल सत्यम पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अन्तर्गत गौनाहा थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी 46 वर्षीय ने फारूख मियाँ ने अपनी बेटी के बलात्कार के प्रयास सम्बंधित आवेदन 17 मई 2020 को गौनाहा थाना की पुलिस को दिया है। आवेदन के अनुसार नाबालिक लड़की को अकेलापन काफायदा उठाकर बलात्कार का करने का प्रयास किया गया। इस संबंध में फारुख मियां उम्रकरीब 46 वर्ष पिता स्वर्गीय अमीर हसन मियां ने लिखा है कि 17 मई 2020 को लगभग 8:00 बजे उनकी बेटी सब्जी के खेत से अपने घर जाने के क्रम में राजा कुमार पांडेय उम्र 20 वर्ष पिता विशुनदेव पांडेय, सुनिल कुमार चौधरी उम्र 19 वर्ष पिता मोती चौधरी, भोला कुमार चौधरी उम्र 18 वर्ष पिता राजाराम चौधरी तीनों रमपुरवा थाना गौनाहा जिला पश्चिमी चंपारण निवासी ने कहा कि इसका सामूहिक बलात्कार कर देना है। वे लोग शराब के नशे में धुत थे। उन तीनों की बात सुनकर फारुख की बेटी ने चिल्लाने की कोशिश की तो राजा कुमार ने उसके मुंह पर कपड़ा रखने का प्रयास किया तथा सुनील कुमार चौधरी और भोला कुमार चौधरी ने पैर पकड़ लिया तथा तीनों ने कहा की इसका बलात्कार करना है। किसी तरह उन लोगों के चंगुल से छूटकर वह चिल्लाई तो पीड़िता के भाई व पिता दौड़े, उसके बाद वे लोग छोड़कर भाग गए।


आरोपियों ने दी बलात्कार की धमकी


इस घटना को कई लोगों को बताया तथा पूछने गए तो राजा कुमार पांडे ने कहा कि अभी केवल पकड़ा ही है,ज्यादा हल्ला गुल्ला किया तो हम तीनों दोस्त मिलकर तुम्हारे लड़की का बलात्कार कर देंगे।


गौनाहा पुलिस निष्क्रिय


इसकी सुचना तत्क्षण गौनाहा थाना की पुलिस को दिया गया, लेकिन गौनाहा थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने कोई करवाई नही किया। हमारे सूत्र को पीड़ित ने बताया कि आवेदन बदलने के लिए पुलिस ने दवाब बनाकर, मामला रफा-दफा करने को कहा। इस घटना के सबंध में गौनाहा थाना अध्यक्ष से संपर्क कर घटनाकी जानकारी लेना चाहा लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ