देश प्रसिद्ध नामचीन शायर एवं संचालक डॉ शकील मोइन ने जूम एप के द्वारा देश और विदेश के चार नामवर शायरो ने लिया हिस्सा

देश प्रसिद्ध नामचीन शायर एवं संचालक डॉ शकील मोइन ने जूम एप के द्वारा देश और विदेश के चार नामवर शायरो ने लिया हिस्सा

 



लॉक डाउन में सामाजिक तनाव को काम करने के लिए इंटरनेशनल ई -मुशायरे के जरिए एक सफल प्रयास अपने रचनाओं से पेश कर किया गया। बगहा के देश प्रसिद्ध नामचीन शायर एवं संचालक डॉ शकील मोइन ने जूम एप के द्वारा देश और विदेश के चार नामवर शायरो ने हिस्सा लिया । ये आयोजन एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल के द्वारा किया गया। जिसमें आरंभिक संबोधन परिचय ख्याति कावा मुंबई, स्वागत भाषण पटना के प्रमुख चिकित्सक डॉ हाई ने किया। और इस विशेष अत्यंत महत्वपूर्ण इंटरनेशनल ई-मुशायरे मुशायरे का यादगार संचालन की जिम्मेदारी डॉ शकील मोइन को दी गई । जिसे सफलतापूर्वक मुशायरे को अंजाम तक ले गए । इसमें भाग लेने शायरों में भारत से मोहतरमा नुसरत मेहंदी, डॉ शकील मोईन और अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया से विश्व प्रसिद्ध शायर फरहत शहजाद एवं हॉस्टन से डॉ नौशा असरार शामिल थे। कार्यक्रम शनिवार शाम को लगातार दो घंटा चला में इंटरनेशनल ई -मुशायरा । जिसेमें भारत और विश्व के अनेक देशों से जुड़े लोगों ने जूम ऐप के माध्यम से इसमें भाग लिया और अपनी प्रतिक्रिया के साथ मुशायरा की काफी तारीफ की ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ