डीएम एकेडमी के आसपास दर्जनों दुकानों को बांस के बैरिकेडिंग किया गया सील,आस पास के रास्ते हुए सील

डीएम एकेडमी के आसपास दर्जनों दुकानों को बांस के बैरिकेडिंग किया गया सील,आस पास के रास्ते हुए सील

 


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


बगहा:बगहा अनुमंडल में शुक्रवार की शाम कोरोना सक्रमण के चार मामले आने के बाद शासन प्रशासन अलर्ट हो गए।विद्यालय के बाहर बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही पुलिस बल की तैनाती कर गई हैं। वही एएसपी अभियान धर्मेंद्र झा ने क्वांटरेटाइन सेंटर के बाहर सुरक्षा का जायजा लिया। विद्यालय से बगल से होकर गुजरने वाले सड़क जो रामधाम मंदिर, पवरिया टोला को जाती हैं।उसे भी बंदकर दिया गया है।आवाजाही पर पूरी तरह पाबन्दी लगा दी गई हैं।लगातार विद्यालय के आस पास क्षेत्रों का नगर थाना की पुलिस को भ्रमण करने का निर्देश दिये। एसडीएम विशाल राज ने बताया कि बगहा नगर के डीएम एकेडमी बगहा एक क्वॉरेंटाइन केंद्र पर रह रहे प्रवासी मजदूरों में तीन लोग व पिपरासी में एक मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया।जिन्हें बेतिया भेज दिया गया। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने हेतु डीएम एकेडमी परिसर को प्रशासन के द्वारा आसपास की सभी दुकानें, बैंक, एटीएम,दवा दुकानें सभी त्वरित प्रभाव से बंद करा दिया गया हैं साथ ही विद्यालय के चारों तरफ बांस के बल्ले से बैरिकेडिंग करा दी गई है।बैरेकेडिंग के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है।उन्होंने अपील किया आनावश्यक घर से बाहर ना निकलें।जब आवश्यक हो तो मुंह पर मास्क या गमच्छा लगाकर ही निकलें।सोशल डिस्टेंसिग का पालन शत प्रतिशत करें।एक दूसरे दूर बनाकर रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ