छात्र शिवकुमार बगहा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर माता-पिता के साथ अपने कोचिंग का बढ़ाया मान

छात्र शिवकुमार बगहा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर माता-पिता के साथ अपने कोचिंग का बढ़ाया मान


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


 


 मेधावीता किसी की दासी नहीं होती और मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती। इस कथन को सत्य कर दिखाया है मलकौली चौक बगहा -2 का निवासी


 एक गरीब छात्र शिव कुमार प्रजापति ने । अपने पिता माता पिता की गरीबी से इतर शिवकुमार कोऑपरेटिव कोचिंग नारायणपुर के छात्र हैं। शिक्षकों के अध्ययनशीलता को आत्मसात करते हुए शिवकुमार ने 438 अंक प्राप्त कर बगहा अनुमंडल में अपनी श्रेष्ठता को कायम रखा। कल घोषित होने वाले बिहार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आते ही कोऑपरेटिव कोचिंग के बच्चों के चेहरे खिल उठे*। बच्चे जिससे भी पूछे थे वह अपना फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण होने की बात कहता और एक दूसरे के गले मिलते जाते।पर सरवर डाउन रहने के करण बच्च देर रात तक रिजल्ट व अपना प्राप्तांक निकालते नजर आए । 


 आज जब 40 छात्रों में 39 छात्र प्रथम और केवल एक छात्र द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुआ ।तब कोऑपरेटिव कोचिंग नारायणपुर के निदेशक निप्पू कुमार पाठक ,शिक्षक श्री रसेन्द्र प्रसाद एवं आर.के. पाठक सर के साथ बच्चों के खुशी का ठीकाना न रहा । शत प्रतिशत बच्चों को प्रथम स्थान से उत्तीर्ण पाकर निदेशक निप्पू कुमार पाठक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, कोचिंग संस्थान में कमरतोड़ मेहनत करने वाले शिक्षक श्री आर.के .पाठक सर और श्री रसेन्द्र प्रसाद को भी बधाईयां दी*। उन्होंने बच्चों से भी कहा कि अगर आप सभी शिक्षकों की बात मानकर उसी कदर तैयारी नहीं किये होते। तो आज इतनी बड़ी सफलता नहीं मिलती। वास्तव मे आज आप सभी ने सच्ची गुरु दक्षिणा दिए हैं। आप सभी को बधाई हो।


   ज्ञात हो कि यह पांचवीं बार है ,जब कोचिंग के शत प्रतिशत छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कोऑपरेटिव कोचिंग का जलवा बरकरार रखा है। 


 प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व उनके प्राप्तांकों की सूची 


 शिवकुमार- 438, अनुष्का कुमारी- 433 , बृजेश कुमार यादव 419, दीपक कुमार- 418,नेहा पड़ित-402


नीतीश कुमार -398 ,आरुषी कुमारी- 395 अनमोल कमार -388, नेहा उरांव -386 , पायल कुमारी- 376, पलक कुमारी- 372,विवेक कुमार -372, विशाखा कुमारी- 368, प्रीतम कुमार -365, नवीन कुमार- 363, सुमन कुमारी -362 सुदिति कुमारी- 361, रिया कुमारी- 360, सुरभि कुमारी- 335,संदीप कुमार -335,रामबाबू कुमार -330 , राहुल कुमार -328,धनंजय कुमार- 325 मनजीत कुमार -324, रौशन कुमार -320,मनोहर कुमार -307, संजना कुमारी -303,खुशी कुमारी- 302, साक्षी कुमारी-300 ,सहोदर कुमारी -300,


    जो सूची उपलब्ध हो पाई है उसी के आधार पर जारी किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ