चक्रवाती तूफान अगले 12 घंटों में इन राज्यों में मचाएगा भारी तबाही

चक्रवाती तूफान अगले 12 घंटों में इन राज्यों में मचाएगा भारी तबाही


दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अवपात (डिप्रेशन) में तब्दील हो गया है। शनिवार अपराह्रन 5:30 बजे तक यह समुद्री तूफान का रूप धारण कर लेगा और फिर 24 घंटे में यह सीवियर साइक्लोन अर्थात भयंकर समुद्री तूफान में तब्दील हो जाएगा।


ऐसे में चक्रवात अम्फान (Cyclone amphan) के कारण उत्तर तटीय ओडिशा ज्यादा प्रभावित होने की जानकारी भारतीय मौसम विभाग की तरफ से दी गई है। ओडीआरएफ (Orissa Disaster Rapid Action Force) , एनडीआरएफ ( National Disaster Response Force) तथा दमकल विभाग को सतर्क रहने के लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं।


मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफ़ान ‘अम्फान’ के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर 17 मई (रविवार) तक चलने की संभावना है और फिर ये उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से 18 से 20 मई के दौरान पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा।


Cyclone Amphan Alert, देश के मौसम विभाग ने शनिवार(16 मई) को भविष्यवाणी की है कि बंगाल की खाड़ी में उठे विक्षोभ से अगले 12 घंटों में एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान के तेजी से बढ़ने की संभावना है। भारत के क्षेत्रीय विशिष्ट मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आनंद दास के मुताबिक इसके बाद अगले 24 घंटों में यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ में बदल जाएगा।


मौसम विभाग ने अंडमान सागर, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अगले पांच-छह दिनों तक खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होगी।


ओडिशा सरकार ने जारी किया अलर्ट


ओडिशा सरकार ने तटीय इलाके के 12 जिला कलेक्टरों को गंभीर स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।ओडिशा सरकार ने कहा है कि समुद्र की स्थिति, दक्षिण और आसपास के बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर से अधिक तेज होगी, जिसके कारण मछुआरों को 15 मई से दक्षिण और मध्य महासागर में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। जो लोग इन क्षेत्रों में समुद्र में हैं, उन्हें आज शाम तक वापस लौटने की सलाह दी गई है।


हरियाणा-दिल्ली के कुछ हिस्सों में 17 मई शाम को बारिश


मौसम विभाग के उत्तर-पश्चिम मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में 17 मई शाम को बारिश होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में तापमान 21 और 22 मई को 42 डिग्री तक बढ़ जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि आने वाले एक सप्ताह में गर्मी हवाओं की संभावना नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ