रामपुर मथुरा सीतापुर में जहाँ एक तरफ सरकार गौसेवा व सुरक्षा के प्रति कड़ा रुख अपनाए हुए है । वहीं दूसरी ओर दबंग अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं और सरकार की मन्सा पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।
आपको बता दें कि जनपद के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के चाँदपुर चौकी इलाके में एक गौकसी की घटना प्रकाश में आई है ।सूत्रों के अनुसार करनापुर ग्रामपंचायत के फतहापुर निवासी राजेश कुमार पुत्र भगवन्त प्रसाद की गाय दिनाँक 28 मई 2020 की रात्रि को दरवाजे से गायब हो गयी । राजेश को अपनी गाय गायब होने का पता तब चला जब वह रात्रि लगभग 2 बजे पेशाब करने के लिए निकले । राजेश ने तुरन्त गाय की तलाश शुरू की काफी खोज बीन के बाद 29 मई 2020 को सुबह लगभग 5 बजे गाय का कटा फटा शव गाँव के बाहर शत्रोहन के खेत के पास मिला । राजेश में तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी । मौके पर पहुँची पुलिस ने गौवंश के अवशेषों को दफन करवाया । राजेश ने थाना प्रभारी को शक के आधार पर भूतई पुत्र खजांची निवासी चौराहा चाँदपुर के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है वही रामपुर मथुरा पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच सुरु की।
जिला संवाददाता उत्तम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ