ब्रेकिंग न्यूज़: बिहार-तेज रफ्तार से बालूलदी ट्रैक्टर ट्राली के  अनियंत्रित होकर  चपेट में आ जाने से पांच वर्षीय बालक की  घटना पर हुई मौत

ब्रेकिंग न्यूज़: बिहार-तेज रफ्तार से बालूलदी ट्रैक्टर ट्राली के  अनियंत्रित होकर  चपेट में आ जाने से पांच वर्षीय बालक की  घटना पर हुई मौत


एक सप्ताह पहले अपने मामा के घर आया था  बालक।


प्रखण्ड बगहा एक के भैरोगंज छोटकी पट्टी मुख्य मार्ग के बीच भैंसही देउरवा में मेन सड़क  पर हुवा हादसा देख परिजन में चीख पुकार व मातम छा गई मृत पांच वर्षीय बालक रामनगर थाना क्षेत्र के बंजरिया निवासी संजय राम के पुत्र बताया जा रहा है जो बगहा एक प्रखंड निवासी  अपने मामा  शीशपाल  राम के यहां एक सप्ताह पूर्ब में आया था जो आज सड़क  हादसे का शिकार बन गया बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर बालू लेकर भैरोगंज से छोटकी पट्टी के तरफ तेज रफ्तार से जा रहा था जिस वक्त बच्चा अपने माँ के साथ सड़क पार कर रहा था जबकि बच्चे को बचाने में ट्रैक्टर सड़क के किनारे गढ़े में जा गिरा एवं बच्चा को ठोकर लगने से मौकेपर ही मौत हो गई  जहां मौजूद ग्रामीण लोगो ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ अपने कब्जे में लेकर हिरासत में ले लिया तत्पश्चात भैरोगंज थाना को सूचना दूरभाष पर कर जानकारी  दिया गया मौके पर पुलिस बल ने पहुच कर अपने कब्जे में कर जाच पड़ताल में जुट गई ट्रैक्टर मालिक छोटकी पट्टी निवासी धनंजय मिश्रा का बताया जा रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर 22 जी ए 4710 अंकित है मृत बालक को देख परिजन में चीख पुकार के साथ खलबली मची हुई है गरीबी के वजह से मृत बालक का मामा के परिजन सड़क के किनारे घर बनाकर निवास करते है मृत बालक के परिवार जनों को सूचना देकर बुलाया गया जिनकी गरीबी को देखते हुए ग्रमीण पंचो के समझ आपसी सह सहमति से ट्रैक्टर मालिक के द्वारा उचित मुआवजा दिलवाकर मामला निपटारा करा दिया गया है दोनों पझो में एक दूसरे से कोई आपत्ति नही है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ