कोरोना वायरस आज दुनिया के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। इसे लेकर कई तरह के शोध और दावे भी सामने आए हैं। अब ऐसा ही दावा यही भी किया जा रहा है कि इंसानों से बिल्लियों में भी कोरोना वायरस फैल सकता है। चिंता की बात यह है कि बिल्लियों में संक्रमित के लक्ष्ण नजर नहीं आते हैं। वायरस एक्सपर्ट पीटर हफमैन के मुताबिक बिल्लियों को इंसान से कोरोना होने की अधिक संभावना है। ऐसे में संक्रमित बिल्ली बाकी बिल्लियों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती हैं। इन बिल्लियों में कभी भी कोविड-19 के लक्षण भी नजर नहीं आएंगे, जिससे समस्या और बढ़ सकती है। पीटर का कहना है कि ऐसे में इंसानों के लिए अपने पालतू जानवर से दूरी बनाना बहुत आवश्यक है।
हाल ही में विस्कोन्सिन यूनिवर्सिटी में पीटर और उनके एक साथी ने यूनिवर्सिटी की वेटनेरी मेडिसिन लैब में एक एक्सपेरीमेंट किया था। एक संक्रमित इंसान के साथ तीन बिल्लियों को रखा गया। इन तीनों को फिर एक ऐसी बिल्ली के साथ रखा गया था जिसमें संक्रमण नहीं था। पांच दिनों के अंदर इन सभी बिल्लियों के टेस्ट पॉजिटिव आए।
पीटर ने बताया कि इन सभी बिल्लियों में लक्षण नहीं दिखाई दिए। ना ही उन्हे कोई छींक हुई और ना ही खांसी। इतना ही नहीं उनके शरीर का तापमान भी कभी कम नहीं हुआ। बता दें कि हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। यह इस तरह काम पहला मामला था।
0 टिप्पणियाँ