बस्ती जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से आई रिपोर्ट में नौ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसमें चार नए केस हैं जबकि पांच पहले से ही संक्रमित थे, उनका दोबारा सैंपल लिया गया था। लेवल-वन अस्पताल में भर्ती थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। इसमें से 22 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 23 है। चार नए मामले मिलने से हड़कंप मच गया है। सीएमओ डा. जेपी त्रिपाठी ने बताया कि गौर ब्लाक के पकड़ी जप्ती गांव के दो युवक, भानपुर तहसील के इंद्रपुर का एक जबकि सहकलपुर गांव का एक युवक संक्रमित मिला है। सभी चारों को लेवल-वन अस्पताल सीएचसी मुंडेरवा में भर्ती करा दिया गया है। ये सभी मेडिकल कालेज में क्वारंटाइन थे। बताया कि जिन पांच संक्रमितों की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह पहले से लेवल-वन अस्पताल में हैं, उनका उपचार चल रहा है।
संत कबीरनगर में मृत मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, सिद्धार्थनगर में चार नए केस
संत कबीरनगर के खलीलाबाद स्थित ट्रांजिट सेंटर से पैदल घर जाते समय मंगलवार को मृत मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। सर्विलांस अधिकारी डा. एके सिन्हा ने बताया कि जिले में कोरोना से यह पहली मौत है। यहां संक्रमितों की संख्या 35 हो गई है।
धनघटा क्षेत्र के हैंसर बाजार निवासी 65 वर्षीय रामकृपाल मुंबई में रंगाई-पुताई का काम करते थे। मंगलवार को वह खलीलाबाद पहुंचे और ट्रांजिट सेंटर में जांच कराने के बाद वाहन नहीं मिलने पर पैदल गांव जाने लगे। अभी बनकटिया चौराहे पर पहुंचे थे कि अचानक सड़क पर गिर गए और मौत हो गई। पोस्टमार्टम के साथ ही मजदूर का नमूना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था।
सिद्धार्थनगर में चार और कोरोना पॉजिटिव
सिद्धार्थनगर में चार और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चारों संक्रमितों को सीएचसी बर्डपुर में आइसोलेट किया गया है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 28 हो गई है। सीएमओ डॉ. सीमा राय ने बताया कि पॉजिटिव मिले दो व्यक्ति बांसी के दसिया व गुल्हरिया गांव के रहने वाले हैं जबकि दो शोहरतगढ़ के नवदलियां व भाद मुस्तकहम गांव के निवासी है। सभी आठ मई को मुंबई से आए थे।
सिद्धार्थनगर में चार कोरोना के नए केस, 32 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
सिद्धार्थनगर में कोरोना के चार नए केस मिले हैं। इस तरह पॉजिटिव की संख्या 32 हो गई है। इसमें दो इटवा, एक बांंसी और एक शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र का है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया की मेडिकल कालेज गोरखपुर से 20 नमूने की रिपोर्ट आई है। जिसमें से चार पॉजिटिव हैं। यह चारों पहले से क्वारंटाइन हैं। इन्हें बर्डपुर कोविड सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।
महराजगंज में दो नए केस
महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र के महुआ महुई व मिठौरा गांव निवासी दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक दिल्ली व एक मुंबई से आया है। दोनों दस मई को फरेंदा के जयपुरिया इंटर कॉलेज स्थित जांच केंद्र पर गए थे। उनके संदिग्ध मिलने पर उन्हें क्वॉरंटाइन किया गया था। मंगलवार को उनका नमूना बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
महाराष्ट्र से संत कबीरनगर आए व्यक्ति का साथी भी निकला कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र से संत कबीरनगर के धनघटा तहसील के मुठहीखुर्द गांव में आए एक व्यक्ति का साथी भी कोरोना पॉजिटिव निकला। जबकि इनके साले, पत्नी सहित अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब इस जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। मुठहीखुर्द गांव के निवासी 32 वर्षीय रामचंद्र चौरसिया स्वाब का सैंपल देकर महाराष्ट्र से 11 मई को अपने गांव में सुबह करीब ग्यारह बजे पहुंचे थे। इनके साथ ही पौली गांव के इनके साथी सर्वेश भी आए थे। 11 मई को रामचंद्र के सीने में दर्द होने लगा। गांव के ही इनके एक मित्र ने कोरोना की आशंका में इस दिन रात के करीब आठ बजे इसकी सूचना दूरभाष पर एसडीएम-धनघटा प्रमोद कुमार को दी थी। इसके बाद एसडीएम एसओ धनघटा अखिलानंद उपाध्याय के साथ मुठहीखुर्द गांव में पहुंचे थे। वहीं डीएम रवीश गुप्त व एसपी ब्रजेश सिंह रात में करीब साढ़े दस बजे इस गांव में पहुंचे। इस व्यक्ति के अलावा इनकी पत्नी, साला समेत कुल 11 लोगों को गांव से उठा लिया गया।
सीएचसी में कराया गया भर्ती
जांच-पड़ताल करने पर महाराष्ट्र के ठाणे प्रशासन से सोमवार की देर रात इनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एके सिन्हा को मिली थी। इस पर जिला प्रशासन ने इस कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खलीलाबाद में बने कोरोना एल वन वार्ड में भर्ती करवा दिया था। वहीं इनकी पत्नी, साला समेत शेष 10 लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय (डीसीएच) स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया था। इनके स्वाब के सैंपल को जांच के लिए क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान-गोरखपुर भेज दिया गया था। जांच रिपोर्ट में इनका साथी सर्वेश भी कोरोना पॉजिटिव निकला। जबकि पत्नी, साले व अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव मरीज सर्वेश को सीएचसी-खलीलाबाद के कोरोना एल वन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ