कुशीनगर के सुकरौली ब्लाक के पड़री गांव में पांच दिन पहले मुम्बई से आये 62 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को सेवरही के आइसोलेशन सेंटर में सैम्पल देने के बाद मौत हो गई थी। सोमवार को मृतक की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी होते ही आस पास क्षेत्र में हड़कम्प है।
बुजुर्ग अपने बेटे के साथ पांच दिन पहले ही मुम्बई से गांव लौटे थे। थर्मल जांच के बाद प्राथमिक विद्यालय पर पिछले चार दिनों से क्वारन्टीन थे। रविवार को अचानक रामवृक्ष की तबीयत खराब हुई। सांस फूलने के साथ बुखार आया। मौके पर पहुंची स्वास्थ टीम ने बुजुर्ग को उनके बेटे के साथ एम्बुलेंस से कोरोना जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड सेवरही भेजा। पिता पुत्र सैम्पल देकर बाहर निकले तभी बुजुर्ग गिरे और उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी सुकरौली डॉ. हेमन्त वर्मा ने बताया कि मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट सुबह पॉजिटिव आई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। सीएमओ डॉ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस गाँव को हॉट स्पॉट में तब्दील किया जा रहा है। अब कुल संक्रमितों की संख्या छह हो गई है। दो ठीक हो चुके है। तीन का इलाज चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ