विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार
प्रकृति भी आजकल खूब कहर ढा रही हैं। एक तरफ जहां करोना जैसी वैश्विक महामारी गरीबों का जीना मोहाल कर रखा है वहीं अहले सुबह तेज हवा व बेमौसम बारिश ने बगहा दो प्रखंड के चिउटाहां टाडटोला निवासी सुरेन्द्र यादव का बना बनाया फूस व एक खपडैड का आशियाना ध्वस्त कर दिया।गरीब परिवार पर दोहरा आफत देखने को मिल रही है। जहां करोना लोगों के रहन सहन से लेकर पुरे दिनचर्या में काफी बदलाव ला दी है वहीं प्रकृति भी अपनी करिश्मा से आय दिन लोगों को चकित करती नजर आ रही हैं। विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
यादव ने बताया कि हमारे पास दो ही घर था एक में पुरा परिवार रहता था व दुसरे में आगंतुकों को रखते थे। मगर तेज हवा व बारिश के कारण मेरा आशियाना एकाएक गिर गया। जब हमलोग एक घर के मलवे को साफ कर रहे थे तभी दुसरा आशियाना भी गिर गया। अब हमारे पास दुसरा कोई घर नहीं है।
मदद के बारे में पुछने पर यादव ने बताया कि अभी तक प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि किसी के द्वारा कोई शूद नहीं लि गई है न ही किसी तरह की कोई मदद की गई है। डर है कि कहीं फिर बारिश न हो। अगर बारिश होती है तो मेरा पुरा परिवार भिगेगा। सरकार से अपील है कि वे हमारी मदद करे।
0 टिप्पणियाँ