बगहा एसडीएम एवं एसडीपीओ के द्वारा क्वारंटाइन कैम्प उच्च विद्यालय, भैरोगंज एवं रा.प्राथमिक विद्यालय, मलपुरवा की जांच की गई

बगहा एसडीएम एवं एसडीपीओ के द्वारा क्वारंटाइन कैम्प उच्च विद्यालय, भैरोगंज एवं रा.प्राथमिक विद्यालय, मलपुरवा की जांच की गई


 क्वारंटाइन कैम्प में रह रहे लोगो की शिकायतें सुनी गई।


 क्वारंटाइन कैम्प में सुविधा को और बेहतर बनाने का निदेश  दिया गया 
 
 विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार



 बगहा प्रखंड एक के  क्षेत्र अवस्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर (संग रोधी केन्द्र) में निश्चित अवधि तक आवासित  प्रवासी श्रमिको हेतु की गई व्यवस्था का जायजा लिया ।उक्त अवसर पर बगहा अनुमंडल अधिकारी  विशाल राज  एवं एसडीपीओ  संजीव कुमार ने कोरोनटाइन सेंटर में आवासित व्यक्तियों से बातचीत कर उनकी समस्या को सुनी एवं  उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा
 आवासित व्यक्तियों हेतु  निर्धारित मानक के अनुसार भोजन नाश्ता की व्यवस्था करने एवम् डिग्निटी किट यथा शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।  एवम् उन्हें आश्वस्त किया गया कि  प्रशासन विहित प्रावधानों के अनुसार प्रवासी श्रमिको हेतु यथासंभव रोजगार सृजन का प्रयास करेगा एवम् यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की उन्हें नियमो के अनुरूप संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।आज भ्रमण क्रम में अन्य स्थलों का भी निरीक्षण किया गया,जिसका उपयोग आवश्यकतानुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर (संग रोधी केन्द्र) हेतु किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ