अखिल विश्व गायत्री परिवार घर-घर में संक्षिप्त यज्ञ अनुष्ठान और गायत्री जप करने का लिया संकल्प

अखिल विश्व गायत्री परिवार घर-घर में संक्षिप्त यज्ञ अनुष्ठान और गायत्री जप करने का लिया संकल्प


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


बगहा:वैश्विक कोरोना को हराने और समाप्त करने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार ने आगामी एक्कतीस मई और एक जून के सुबह, पुरे भारतवर्ष के घर-घर में संक्षिप्त यज्ञ अनुष्ठान और गायत्री जप करने का संकल्प लिया है।अखिल विश्व गायत्री परिवार के बेतिया शक्ति पीठ के ट्रस्टी अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज रविवार को पश्चिम चम्पारण के प्रमुख गायत्री परिजनों के साथ डिजिटल वीडियो काॅफ्रेंसिंग बैठक करके यह निर्णय लिया गया है कि आगामी सभी प्रज्ञा केंद्र और शक्ति पीठ पर किया जाय,इसके साथ ही सभी परिजन और सनातन धर्म प्रेमी सजन्नों से भी बैठक ने अनुरोध किया है ,कि उस दिन सभी लोग अपने-अपने घरों पर साधारण पवित्र संकल्प करके चौबीस बार यज्ञ देवता को अपना हवन समर्पित करें।हवन सामग्री में तिल और मीठा का मिश्रण जरूर रखें। बैठक में बेतिया के ट्रस्टी अजय कुमार श्रीवास्तव, द्वारिका प्रसाद स्नेही,शैलेश कुमार दुबे,कुश कुमार,प्रो•अरविंद नाथ तिवारी,अजय कुमार तिवारी आदि लोग शामिल हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ