बगहा:जिविका संगठन द्वारा बगहा-2 प्रखण्ड के अन्तर्गत लॉकडाउन मे लगभग तीन हजार तीन सौ परिवारों के बीच जिविका खाद्य सुरक्षा निधि के तहत् खाद्य सामग्री किया गया वितरण 

बगहा:जिविका संगठन द्वारा बगहा-2 प्रखण्ड के अन्तर्गत लॉकडाउन मे लगभग तीन हजार तीन सौ परिवारों के बीच जिविका खाद्य सुरक्षा निधि के तहत् खाद्य सामग्री किया गया वितरण 


 


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


लॉक-डाऊन के दरम्यान संतुलित पोसक तत्व उपलब्ध कराने के निमित्त खाद्य सामग्रीयों का वितरण किया गया। इसी क्रम में जिविका के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर (बी.पी.एम) वासिफ अली की उपस्थिति में ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर-रमपुरवा में चम्पा ग्राम संगठन से जुडी कुल एक सौ छ: दीदीयों के बीच पैंतीस quintal चावल, एवं कुल एक सौ बीस किलोग्राम सोयाबीन बडी Or 120 kg दाल का वितरण social distancing का पालन करते हुए किया गया। मिडिया को जानकारी देते हुए बगहा-2, के जीविका बीपीएम वासिफ अली ने बताया कि उनका संगठन महामारी के इस दौर में महिला समिति से जुडे परिवार के लोगों की अच्छी सेहत के निमित्त जिविका निधि खाद्य पदार्थों का वितरण कर रही है और आगे भी अन्य ग्राम सगठनो में खाद्य सुरक्षा निधि के अन्तर्गत कार्य चलता रहेगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ