सीतापुर जिले में लॉकडाउन के दौरान भीड़ बढ़ने की सूचना पर पहुंचे दरोगा और सिपाही पर लोगों ने हमला कर दिया। लोहे की राड और डण्डों से हुए हमले में चौकी इंचार्ज झरेखापुर सहित दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है। हरगांव थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में सोमवार शाम हुई वारदात के बाद घायल पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य केन्द्र पर लाकर इलाज कराया गया। सीओ सदर का कहना है कि दबंगई करने वालों पर केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।रगांव थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में दुकान पर भीड़ मौजूद होने की सूचना झरेखापुर पुलिसकर्मियों को मिली थी। हरगांव थाना क्षेत्र की चौकी झरेखापुर के प्रभारी उपनिरीक्षक निराला तिवारी का कहना है कि सूचना मिलने पर वे हमराह सिपाही रवि प्रकाश यादव के साथ शाम करीब चार बजे नेवादा गांव पहुंचे। यहां मोहन किराना दुकान पर लोगों की भीड़ जमा थी। लोगों को नियमों का हवाला देते हुए मौके से हटाया जाने लगा तो किराना दुकानदार मोहन झगड़े पर आमादा हो गया। आरोप है कि बवाल बढ़ने पर मोहन के पक्ष में इनका पुत्र निगम, संदीप, पत्नी मुन्नी देवी सहित पड़ोसी भी आ गए और सभी हमलावर हो गए।लोहे की राड और लाठी- डण्डों से किए गए हमले में सिपाही रवि प्रकाश यादव का सिर फट गया। चौकी इंचार्ज निराला तिवारी भी घायल हुए। हंगामें के बीच आरोपी मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर सीओ सदर एमपी सिंह और आसपास थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाकर इलाज करवाया गया। सीओ सदर का कहना है कि पुलिस पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी मोहन को गिरफ्तार करते हुए केस दर्ज किया गया है। अन्य आरोपी गांव से फरार हैं। सभी की तलाश में छापामारी हो रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिला संवाददाता उत्तम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ