सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रयागराज में फंसे छात्रों को उनके घर भेजा जा रहा है। इसी बीच बुधवार को बच्चों को लेकर कुशीनगर जा रही एक रोडवेज बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक, सिपाही समेत कई छात्र-छात्राएं घायल हुई है। यह हादसा अयोध्या के बीकापुर में हुई। फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस रोजवेज बस में 25 छात्र-छात्राएं सवार थे। घटना में सवार पुलिसकर्मी और ड्राइवर सहित 27 लोग घायल हुए हैं। हादस के बाद मौके पर अफर-तफरी मच गई। वहीं, इस हादसे को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलसि अधिक्षकों को घायल का समुचित इलाज कराने व सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने के निर्देश दिए है।
0 टिप्पणियाँ