प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को कोरोना वायरस संकट से निपटने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए रविवार रात दीये, मोमबत्ती जलाने की बात याद दिलाई है। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में लोगों को याद दिलाते हुए ट्वीट किया, 'रात नौ बजे नौ मिनट।'
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के 'सामूहिक संकल्प' का प्रदर्शन करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट या टॉर्च जलाएं।
आशा के दीप जलाकर कोरोना से उपजे अंधकार को दूर करने की अपील
वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों से कोरोना संकट से उपजी निराशा के अंधकार को मिटाने के लिए आशा के दीप जलाने का आह्वान किया।
नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'प्यारे देशवासियों, हम सब एकजुट होकर बहादुरी से कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं, इस चुनौती से निपटने में हमें अपने प्रयास को कम नहीं होने देना है। आइए ! हम सब उम्मीद के दीप जलाकर निराशा और शंकाओं को दूर करते रहें और मिलकर काम करने के लिये एकजुट होकर उम्मीद के ज्ञान का प्रकाश करें।'
उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में चिकित्साकर्मी अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं और हमें उनके प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए यह संदेश देना है कि 130 करोड़ भारतीय, कोरोना से उपजे अंधकार को मिटाने के लिये एकजुट हैं।
एक अन्य ट्वीट में नायडू ने कहा, 'हम सब, दीप जलाते समय, सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। आप सभी से मेरा यह भी अनुरोध है कि एक दूसरे से सुरक्षित दूरी और सफाई बनाए रखें और कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों के निर्देशों का पालन करें।'
कोरोना को प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है
प्रधानमंत्री ने कहा था, 'रविवार पांच अप्रैल को कोरोना के संकट को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस पांच अप्रैल को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण कराना है। पांच अप्रैल रविवार को मैं रविवार रात को नौ बजे आप सभी के नौ मिनट चाहता हूं। घर की बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, टॉर्च, दीया या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। उस दिन घर की सभी लाइट बंद कर दें। चारों तरफ हर व्यक्ति जब एक-एक दिया जलाएगा तो प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा, जिसमें यह उजागर होगा कि हम एक ही मकसद से एकजुट होकर लड़ रहे हैं। उस उजाले में हम संकल्प करें कि हम अकेला नहीं हैं।'
सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह
हालांकि इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा था, 'साथियों, मेरी एक और प्रार्थना है, कि इस आयोजन के समय किसी को भी,कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाजे, बालकनी से ही इसे करना है। सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। सामाजिक दूरी को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है।'
0 टिप्पणियाँ