महराजगंज जिले के पनियरा के रतनपुरवा गांव में कोरोना का एक मरीज मिलने पर गांव सील

महराजगंज जिले के पनियरा के रतनपुरवा गांव में कोरोना का एक मरीज मिलने पर गांव सील

 


उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के रतनपुरवा गांव में कोरोना का एक मरीज मिलने पर गांव को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। गांव को सील करने के साथ ही जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार करीब छह दिन पहले पनियरा क्षेत्र रतनपुरवा गांव का एक व्यक्ति दिल्ली से आया था। व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव रतनपुरवा को सील कर दिया गया। वहीं संक्रमित के घर के तीन लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि संदिग्ध का नमूना मंगलवार को जांच के लिए भेजा गया था। बृहस्पतिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भेजी गई है।उन्होंने कहा इसके अलावा अन्य जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। गांव के लोगों को हर जरूरत की सामग्री को उपलब्ध करा दी जाएगी। किसी को बाहर आने जाने की छूट नहीं होगी।


संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वालों के बारे में एकत्र की जा रही जानकारी


रतनपुरवा गांव में आवागमन पर रोक लगा दी गई है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वालों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में आया था, दिल्ली से घर आने के दौरान कहां-कहां रुका था और किससे मिला था, आदि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से पत्नी के साथ आया था और अपने घर पर ही रह रहा था। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है। पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमित के घर के सभी सदस्यों को  महिला अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया गया है।


 इलाज कराने के मसले पर हो रही चर्चा



सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों को महिला अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है। संक्रमित व्यक्ति के इलाज की व्यवस्था के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है कि उसे कहां शिफ्ट किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने की व्यवस्था पर चर्चा की जा रही है। अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ