कुशीनगर:रमजान माह में,मस्जिद में नही अपने घरों में ही अदा करें नमाज: डीआईजी

कुशीनगर:रमजान माह में,मस्जिद में नही अपने घरों में ही अदा करें नमाज: डीआईजी


मण्डलायुक्त  व उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा आज गुरुवार को तहसील कप्तानगंज सभागार में आगामी त्यौहार रमजान के दृष्टिगत मुस्लिम धर्मागुरुओं, सम्भ्रांत व्यक्तियों, सभासद लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गोष्ठी की गयी तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ रमजान माह के दौरान मस्जिद में न जाकर अपने ही घर पर नमाज अदा करने, रोजा-इफ्तार करने एंव तरावीह सुनने हेतु अपील की गयी एवं गोष्ठी में मौजूद अधिकारी / कर्मचारीगण को लॉकडाउन का पालन कराने के साथ नियम का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये । मण्डलायुक्त महोदय द्वारा स्वास्थ्य खाद्य-आपूर्ति एंव भण्डारण सहित अन्य विषयों के कार्यों एंव गेहूँ क्रय केन्द्र की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये गये।


गोष्ठी में जिलाधिकारी कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर,उपजिलाधिकारी कप्तानगंज, क्षेत्राधिकारी कसया, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज व अन्य सम्मानितगण मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ