कुशीनगर जनपद के देश मे तेजी से फैल रहे इस कोरोना संक्रमण चक्र को रोकने के लिए जनता कफ्र्यू के बाद प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का आदेश किये लेकिन लॉक डाउन के 9 वे दिन भी मदनपुर सुकरौली के सङक पर बेफ्रीक दिखाई दी इन लोगो ने न सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन किया बल्कि इन्हें अपने परिवार की जरा भी फिक्र नही है हमारे बीच के लोग बेफ्रिक से बिना काम के बाजार ,चैराहे पर घरों के बाहर,गलियों में टलते और झुंड लगा कर गपसप करते हुए नजर आ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ