कुशीनगर/खड्डा: लॉक डाउन में भी नहीं रुक रही हैं वन विभाग के लकड़ियों की तस्करी

कुशीनगर/खड्डा: लॉक डाउन में भी नहीं रुक रही हैं वन विभाग के लकड़ियों की तस्करी


कुशीनगर खड्डा क्षेत्र में यह कोई नया मामला नहीं है इसके पहले भी तस्करी से संबंधित वन विभाग के लकड़ियों का मामला आया भी और चला भी गया लेकिन इस बार मामला उजागर हुआ कहीं ना कहीं वन विभाग के कर्मचारी भी कटाक्ष करते हुए नजर आए
शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी खड्डा की टीम सहित रेंजर निचलौल व रेंजर उत्तरी चौक जनपद महाराजगंज की संयुक्त टीम ने ग्रामसभा लखुआ में जंगल से काट कर लाई गई 15 बोटा सागौन की लकड़ी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी खड्डा बीके यादव ने बताया कि मुखबिर ने डीएफओ कुशीनगर व डीएफओ महाराजगंज को सूचित किया था कि गेड़हरुआ जंगल जनपद महाराजगंज के जंगल से अवैध रूप से सागौन के पेड़ को काटकर वन तस्कर द्वारा वन रेंज खड्डा के ग्राम सभा लखुआ में सागौन की लकड़ी छिपाकर रखी गई है इस सूचना पर रेंजर खड्डा बीके यादव रेंजर निचलौल जगरनाथ प्रसाद रेंजर उत्तरी चौक मोहन सिंह ने वन कर्मियों के साथ ग्राम सभा लखुआ में पिंटू यादव पुत्र श्रीनिवास यादव के घर के पास छिपाकर रखी गई 15 बोटा सागौन की मोटी लकड़ी को बरामद कर पिंटू यादव को हिरासत में ले लिया इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी खड्डा बीके यादव के साथ बीके सिंह इंद्रजीत यादव सहित निचलौल व चौक रेंज के वन कर्मी मौजूद रहे।


आनंद मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ