कुशीनगर खड्डा क्षेत्र के भुजौली खुर्द की दलित महिला प्रधान के घर पहुंच कर सांसद विजय कुमार दुबे ने शनिवार को भोजन किया। इसके बाद क्वारंटीन सेंटर पहुंचे औँर क्वारंटीन किए गए लोगों को समझाया कि आज के दौर में छुआछूत की बात भी करना अपराध है। ऐसे में वह लोग दलित प्रधान के हाथ बना खाने से इनकार नहीं कर सकते। इसका असर यह हुआ कि क्वारंटीन सेंटर पर सभी ने साथ खाना शुरू कर दिया।
भुजौली खुर्द के प्राथमिक स्कूल पर बने क्वारंटीन सेंटर पर पांच लोग रखे गए हैं। गांव की दलित प्रधान लीलावती देवी ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि क्वारंटीन सेंटर पर रखे गए दो लोगों ने सेंटर पर बना खाना खाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि वह दलित के हाथ का बना है। आपके अपने अखबार ‘स्थानीय समाचार पत्रो/न्यूज़ पोर्टल’ ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
इसका असर यह हुआ कि सुबह ही सांसद विजय कुमार दुबे आस पास के सात आठ सहयोगियों के साथ भुजौली खुर्द गांव में पहुंच गए। क्वारंटीन सेंटर पर पहुंचकर विस्तार से जानकारी ली। लोगों को समझाया और वहीं एलान किया कि इसी दलित प्रधान के हाथ का बना भोजन उनके घर जाकर करेंगे। इसके बाद उन्होंने दरवाजे पर जमीन पर बैठकर भोजन किया। भोजन करने के दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ठीक से पालन कराया। बगल में दलित प्रधान के पति सुभाष गौतम को भी बैठाया था।
0 टिप्पणियाँ