आज दिनांक को हरदोई के कछौना ब्लाक के ग्राम सभा टिकारी के गाव अरसेनी भीरी प्रतापपुर आदि गावों में निर्भय सिंह मुकेश सिंह योगेश विक्रम सिंह के सहयोग से 200मास्क वितरित किए गए साथ ही सभी को कोरोना के वारे मे सावधानी बरतने की जरूरी बाते बताई और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जी के आवाह्न पर हम सभी को घर पर रहकर कोरोना को हराना है
हम लोगो ने खुद के द्वारा बनाए मास्क दिए क्योकि गांव वालो मास्क खरीदने के लिए भी कही उपलब्ध नही इसी के चलते हमारी संस्था क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सहयोग किया और हम लोग रासन और मास्क आगे भी वितरित करते रहेंगे अगर लाकडाऊन आगे बढाया जाता है साथ ही हम लो उन सभी कोरोना योद्धाओं को नमन करते हैं जो दिन रात सभी को सेवा दे रहे हैं । क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन का संकल्प है कि भारत जीतेगा कोरोना हारेगा
0 टिप्पणियाँ