कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की हैंडलिंग करने के लिए अत्यधिक सुरक्षा के दृष्टिगत कैनशिल्ड का प्रयोग कर रैपिड एक्शन पुलिस टीमों को पुनः कराई माॅकड्रिल

कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की हैंडलिंग करने के लिए अत्यधिक सुरक्षा के दृष्टिगत कैनशिल्ड का प्रयोग कर रैपिड एक्शन पुलिस टीमों को पुनः कराई माॅकड्रिल



पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा जनपद में गठित रैपिड एक्शन पुलिस टीमों को रिजर्व पुलिस लाइन में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की स्वयं को संक्रमण से अत्यधिक सुरक्षित रखते हुए पुनः माॅकड्रिल कराई गयी है। कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की हैंडलिंग करते समय पुलिस टीम द्वारा कैनशिल्ड का प्रयोग कर संक्रमित व्यक्ति को सांत्वना देते हुए मास्क उपलब्ध कराकर उसको सैनिटाइज करना है तथा इसके उपरान्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सहयोग करते हुए संक्रमित व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाना है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा रैपिड एक्शन पुलिस टीमों एवं उपस्थित अन्य पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिए गए कि इस आपदा की घडी में स्वयं को अधिक सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें एवं जनसेवा के कार्य में अपनी योग्यता को सार्थक साबित करें। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवराम यादव, क्षेत्राधिकारी कार्यालय सुश्री वन्दना शर्मा सहित प्रतिसार निरीक्षक लाइन श्री राजेंद्र शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ