कोरोना से हुई एक-एक मौत का बदला लेगा अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप ने दी चीन को धमकी

कोरोना से हुई एक-एक मौत का बदला लेगा अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप ने दी चीन को धमकी


दुनियाभर में 22.7 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,56,076 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार (18 अप्रैल) को आधिकारिक स्रोतों से समाचार एजेंसी एएफपी द्वारा संकलित आंकड़े के अनुसार यह जानकारी सामने आई है। अब तक 193 देशों में कोविड-19 के 22,73,968 मामले सामने आए हैं, जबकि 1,56,076 लोगों की मौत हुई हैं। दुनिया में अब तक कम-से-कम 5,79,155 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।  इस बात के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि भौतिक दूरी बनाने से वैश्विक महामारी का प्रकोप कम हुआ है, खासकर तब, जब विश्व की आधी से ज्यादा आबादी यानी 4.5 अरब लोग अपने घरों में कैद हैं।


अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत
पिछले साल दिसंबर में चीन में शुरू हुई यह महामारी अब तक पूरी दुनिया में फैल चुकी है। महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप में संक्रमण के 11,15,555 मामले सामने आए हैं और 97,985 मौतें हुई हैं। अमेरिका में यह महामारी सबसे तेज गति से फैल रही है, जो इस महामारी का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। अमेरिका में संक्रमण के अब तक 7,06,832 मामले सामने आए हैं, जबकि 37,084 लोगों की मौत हो चुकी है। कम-से-कम 60,523 लोग ठीक हो चुके हैं।


इटली दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां 22,745 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 1,72,434 मामले हैं। इसके बाद स्पेन में 20,043 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 1,91,726 मामले सामने आए हैं। फ्रांस में, 18,703 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमण के 1,49,146 मामले हैं और ब्रिटेन में 15,497 मौतें हुई हैं और 1,15,299 मामले हैं। ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,031 है, जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या 80,860 है। चीन में अब तक 4,632 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 82,719 मामले घोषित किए गए हैं।


यूरोप में करीब 98 हजार मौत
यूरोप में अब तक 1,115,555 मामले सामने आए हैं और 97,985 मौतें हुई हैं। अमेरिका और कनाडा को मिला कर 7,38,706 मामले सामने आए हैं और 38,445 मौतें हुई हैं। एशिया में 1,58,764 मामले सामने आए है, जबकि 6,837 मौतें हुई हैं, पश्चिम एशिया में 1,19,462 मामले और 5,452 मौतें हुई हैं। लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों में 91,699 मामले सामने आए हैं और 4,367 मौतें हुई हैं। पूरे अफ्रीका में 19,674 मामले सामने आए हैं, जबकि 1,016 मौतें हुई हैं और ओशियाना में 7,835 मामले सामने आए है और 86 मौतें हुई हैं। राष्ट्रीय प्राधिकरणों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों में बताए गए संक्रमण के मामलों की संख्या की तुलना में वास्तविक संख्या कहीं अधिक हो सकती है। कई देश केवल गंभीर मामले की ही जांच कर रहे हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ