कोरोना पीड़ित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की पहली रिपोर्ट आई निगेटिव

कोरोना पीड़ित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की पहली रिपोर्ट आई निगेटिव


कोरोना पीड़ित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। 36 घंटे बाद उनकी दोबारा जांच कराई जाएगी। यह रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। 20 मार्च से एसजीपीजीआई में भर्ती कनिका की हर दूसरे दिन जांच कराई गई। शनिवार को पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है।


एसजीपीजीआई मीडिया सेल की कुसुम यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी कनिका को वार्ड में ही रखा गया है। 36 घंटे बाद दोबारा जांच में रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें डिस्चार्ज करने के बारे में विचार होगा। इसी तरह वार्ड में भर्ती अन्य संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उधर, पीजीआई के सात कर्मचारियों के सैंपल भी निगेटिव आ गए हैं। 


73 सैंपल में से चार पॉजिटिव
पीजीआई में शुक्रवार को आए 73 सैंपलों में औरैया के तीन और बाराबंकी का एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया। अन्य सभी निगेटिव हैं। शनिवार को 34 सैंपल जमा किए गए हैं। इसी तरह संदिग्ध मरीजों में एक को भर्ती कर लिया गया है। अन्य को क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ