जनपद कुशीनगर में अपराध और अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण कायम करने के लिये चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के अभियान में क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में कसया पुलिस ने बीस हजार रुपये का ईनामी को दबोचने में कामयाबी पायी है। सनद हो की जरिये मुखबीर सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कसया अनुज कुमार सिंह मय उप निरीक्षक भरत राम मिश्र, आरक्षी मनोज यादव,पवन यादव को साथ लेकर स्थानीय थाना में तीन वर्ष से वांछित चल रहे अभियुक्त सलमान पुत्र रमज़ान अली निवासी टेकुआ टार खेरतवा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को आज गिरफ्तार करने में उस समय सफलता प्राप्त किया जब वह कही जाने के लिये वाहन को प्रतीक्षा कर रहा था। स्मरण रहे की अभियुक्त सलमान अली पर *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा बीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया जा चुका था। मुकामी पुलिस आगमी बिधिक कार्यवाही में जुटी है
0 टिप्पणियाँ