भारतीय जनता पार्टी राहत  शिविर कार्यालय पर राहत शिविर में दानवीरो ने अपना दिया सहयोग 

भारतीय जनता पार्टी राहत  शिविर कार्यालय पर राहत शिविर में दानवीरो ने अपना दिया सहयोग 



महमूदाबाद नगर के राहुल सिंह ने ₹2500 की धनराशि दान की
सिद्धार्थ मिश्रा ने ₹1000 की धनराशि दान दी
 स्वाति सेवा सदन द्वारा 2100  की धनराशि और दो गत्ता बिस्किट दान में दिया गया /


जिसमें महमूदाबाद के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ समाजसेवी  श्री चन्द्र भूषण शुक्ला , रमाशंकर वर्मा नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ,  रामकुमार वर्मा उर्फ नन्हा , राहुल सिंह ,चंद्र प्रकाश निगम ,  मोहन बारी ,नमन वर्मा, सरवन वर्मा , प्रमोद गुप्ता, संतोष गुप्ता, मनोज शुक्ला लोगों ने गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच लंच पैकेट वितरण करने हेतु सहयोग राशि प्रदान की।


जिला संवाददाता उत्तम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ