भारत की 130 करोड़ जनता के उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षित भविष्य के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इसे हम पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे:CM योगी

भारत की 130 करोड़ जनता के उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षित भविष्य के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इसे हम पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे:CM योगी



COVID-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में जारी लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक के लिए बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह भारत की 130 करोड़ जनता के उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षित भविष्य के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इसे हम पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे।


उन्होंने कहा कि पूरी सरकार, प्रशासन, हजारों स्वयंसेवी संगठन व संस्थायें 23 करोड़ जनता की सेवा में दिन-रात लगकर कोरोना को परास्त कर देगी।


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसकी अवधि आज खत्म हो रही है। मगर आज राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने लॉकडाउन की अवधि को और 19 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि उनके संबोधन से पहले लॉकडाउन बढ़ाने के कयास लगाए जा रहे थे, जैसा कि हुआ भी।


हालांकि बहुत से लोग इस बात से हैरान हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने आखिर 19 दिनों का लॉकडाउन किस हिसाब से लागू किया है। ये न एक हफ्ते का है, न दो हफ्ते का और न ही महीने के खत्म होने का दिन ही है। सभी इस बात से हैरान हैं कि 30 अप्रैल के बजाए तीन मई तक लॉकडाउन क्यों बढ़ाया गया है। हम आपको बताते हैं इसकी वजह।




फैसला केंद्र सरकार का नहीं बल्कि राज्य सरकारों का है



सरकारी सूत्रों की मानें तो तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार का नहीं बल्कि राज्य सरकारों का है। राज्यों ने सुझाव दिया था कि लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। केंद्र सरकार केवल 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाना चाहती थी लेकिन एक मई को मजदूर दिवस की छुट्टी है उसके बाद दो मई को शनिवार और तीन को रविवार है। ऐसे में राज्यों ने तीन दिन और लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव दिया।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ