कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटवा बाड़ी नाला के शमशान घाट के पास की घटना नकाबपोश लैंस बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला खून से लथपथ प्रधान को मृतक समझकर मौके से फरार हुए बदमाश फरार राहगीरों के द्वारा CHC कोटवा में कराया गयाभर्ती
ग्राम रामपुर खुर्द शोभा छपरा के अब्दुर्रहीम पहलवान को पहचान हुआ है समाचार लिखे जाने तक पुलिस जुटी कातिलों के तलाश में
0 टिप्पणियाँ