video news कुशीनगर खड्डा :देररात पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने किया खड्डा प्रभारी निरीक्षक को निलंबित

video news कुशीनगर खड्डा :देररात पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने किया खड्डा प्रभारी निरीक्षक को निलंबित


 कुशीनगर:कल शुक्रवार  को नगर पंचायत खड्डा में नियुक्त बड़े बाबू श्री राजेन्द्र कुमार के साथ अकारण प्रभारी निरीक्षक खड्डा द्वारा दुर्व्यवहार किया गया, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गयी और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र द्वारा जिला चिकित्सालय में जाकर उनका कुशल क्षेम लिया गया, जहां डाक्टर द्वारा उन्हें तनावग्रस्त बताया गया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक खड्डा के इस व्यवहार के लिए तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्यवाही संस्थित करते हुए निलम्बित किया गया है। साथ ही, सभी राजकीय कर्मचारियों को आश्वस्त किया गया है कि सभी राजकीय कर्मचारी चाहे वे किसी भी विभाग के हैं एक ही राजकीय परिवार के अभिन्न अंग हैं, और उनके सम्मान को चोट स्वीकार्य नहीं है। सभी से यह अपेक्षा है कि राजकीय पद एवं अधिकार का सदुपयोग जनता की सेवा एवं जनता की सुविधा हेतु ही किया जाये। हम सभी को आसन्न होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए अपनें-अपनें पदीय दायित्वों का निर्वहन सूझ-बूझ से करते हुए अपनें पद  की सार्थकता सिद्ध करनी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ