सएसबी के दरोगा को गुरुवार की दोपहर ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ गया। गंभीर हाल में साथी मेडिकल कॉलेज ले गए जहां मौत हो गई।
बिहार के निवासी हैं दरोगा
गोपालगंज (बिहार) के कटया, विजयीपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद एसएसबी में दरोगा थे। फर्टिलाइजर स्थित एसएसबी के सेक्टर मुख्यालय में वह तैनात थे। गुरुवार की दोपहर में ड्यूटी के दौरान सीने मे दर्द होने पर साथी जवान राजेंद्र प्रसाद को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उनकी मौत हो गई।
आदेश के बाद भी पुलिस ने हाकरों को रोका
डीएम व एसएसपी के आदेश पर भी उरुवा पुलिस ने शुक्रवार को हाकरों को पेपर बांटने से रोक दिया। अधिकारियों का आदेश होने की दलील देने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने किसी कि बात नहीं सुनी।
सुबह मुरारपुर इलाके में पेपर बांटने पहुंचे हॉकर को सिपाहियों ने रोक दिया। लॉकडाउन में पेपर बंटने पर पाबंदी होने की बात कहते हुए वापस भेज दिया। सिकरीगंज में भी पीआरवी ने पेपर एजेंसी के एजेंट को अखबार बांटने नहीं दिया।
भीड़ जुटने पर पुलिस ने दुकानदार को पकड़ा
निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेने और दुकान पर भीड़ जुटाने की शिकायत पर भटहट पुलिस ने सुबह किराना व्यवसायी को हिरासत में ले लिया। दोपहर बाद चेतावनी देकर उसे छोड़ा।
चौकी प्रभारी भटहट विनोद सिंह ने बताया कि सामान उपलब्ध न होने की जानकारी देकर दुकानदार स्थानीय लोगों से ज्यादा रुपये ले रहा था। दुकान पर पहुंचे लोगों को सामान दे रहा था। शिकायत मिलने पर हिरासत में लिया गया था।
0 टिप्पणियाँ